फतेहाबाद: देव उठनी एकादशी व कार्तिक माह की चांदनी दशमीं के उपलक्ष्य में श्रद्धालु शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा पहुंचे और बाबा रामदेव महाराज की संध्या आरती में शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव महाराज के दरबार में हाजिरी लगाकर नारियल ध्वजा चढ़ाई। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव महाराज की परिक्रमा करते हुए बाबा रामदेव महाराज की महिमा में रूनेचा धाम की जय हो, द्वारिकाधीश की जय हो, विष्णु के अवतार की जय हो, जय बाबा री के जयकारें लगाकर आसपास के माहौल को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान श्रद्धालुओ ने ढोल नगाड़ो, घडिय़ाल व शंख आदि बजाकर भगवान विष्णु के अवतार बाबा रामदेव महाराज के प्रति अपनी आस्था व विश्वास प्रकट किया। श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के प्रधान रमेश जोइया ने समिति सदस्यों के साथ बाबा रामदेव महाराज को फूलों की माला अर्पित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना व अराधना करते हुए क्षेत्र की सुख-शांति व खुशहाली की कामना की। बाबा रामदेव महाराज की पावन व सांची जोत प्र”वलित की गई। जोत प्र’जवलित होते हुए श्रद्धांलुओं ने जोत को नमन किया और मन्नतें मांगी। आरती उपरांत बाबा रामदेव महाराज का चूरमा, मिश्रि, फल, मिष्ठान, मेवे व बताशें आदि का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। समिति प्रधान रमेश जोइया ने बताया कि हर माह की चांदनी दूज व चांदनी दशमीं और अन्य धार्मिक पर्वों के उपलक्ष्य में बाबा रामदेव महाराज की विशेष रूप से पूजा अर्चना व अराधना की जाती है जिसमें श्रद्धालु पूरी आस्था व विश्वास के साथ शामिल होते है। इस मौके पर समिति प्रधान रमेश जोइया, श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान रामनिवास शर्मा, राकेश जोइया, विरेन्द्र बाली मित्तल, कमलकांत डाबी, किशन लाल चौहान, आर्यन आहुजा, सोनू शर्मा, हार्दिक आहुजा, तिलक गहलोत, जसनप्रीत सेठी आदि मौजूद रहे।
देव उठनी एकादशी व कार्तिक माह की चांदनी दशमीं के उपलक्ष्य में श्रद्धालु शक्ति नगर स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर
Leave a Comment