फतेहाबाद। जिला में चल रही विकास योजनाओं, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उपायुक्त ने कहा कि गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं, और सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विकास योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर और प्रभावी ढंग से पहुंचे।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू किए गए सभी विकास कार्य जनता की भलाई के लिए हैं, इसलिए प्रत्येक परियोजना को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूर्ण करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति और मार्च माह के बाद पूर्ण हो चुके कार्यों की समीक्षा की और उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी प्रगति रिपोर्ट शीघ्र उपायुक्त कार्यालय को भेजें, ताकि जिला स्तर पर एक समग्र विकास रिपोर्ट तैयार की जा सके। उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला पुस्तकालय के लिए उपयुक्त भूमि की उपलब्धता संबंधी विकल्प तलाशें, जिससे नागरिकों और विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि नए बस अड्डे के पास 8.25 एकड़ भूमि पर राजकीय महाविद्यालय का निर्माण प्रस्तावित है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग एचएसवीपी को इस दिशा में आवश्यक औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके। उपायुक्त ने एचएसवीपी सेक्टर में वॉटर वक्र्स निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सभी एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को सर्वोपरि रखा जाए तथा कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि विकास के हर क्षेत्र में हर नागरिक को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसलिए प्रत्येक विभाग को अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाना होगा।
डीसी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए कि जिन गांवों में जलभराव की समस्या बनी हुई है, वहां पानी निकासी के लिए पाइप और पंपों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि ग्रामीणों और किसानों को राहत मिल सके। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरकार ने विभाग को सडक़ों की मरम्मत और रखरखाव की नोडल एजेंसी बनाया है। इसलिए विभाग को सभी विभागों से सडक़ों की स्थिति की रिपोर्ट प्राप्त कर एकीकृत रिपोर्ट तैयार करे, ताकि जिला की सडक़ व्यवस्था मजबूत और सुचारु बन सके।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन विद्यालयों में कक्षा भवन जर्जर स्थिति में हैं, उन्हें नियमानुसार कंडम घोषित करके नए निर्माण के प्रस्ताव तैयार किए जाएं। साथ ही विद्यालयों में लैब और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएं। बैठक में एसडीएम आकाश शर्मा, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सीटीएम गौरव गुप्ता, अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार, कार्यकारी अभियंता देवेंद्र सिंह, बलविंद्र नैन, एन.के. भोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे
उपायुक्त ने अधिकारियों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता से कार्य पूरे करने के निर्देश दिए
Leave a Comment