नगर परिषद में हंगामा, गेट पर तालाबंदी, पार्षदों का धरना जारी

Fatehabad Street Mail

फतेहाबाद: शहर के नगर परिषद कार्यालय में आज बड़ा हंगामा हो गया। विकास कार्यों के ठप होने से नाराज पार्षदों ने नगर परिषद कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया और सचिव गोविंद कुमार को बाहर निकाल दिया। नगर परिषद प्रधान राजेंद्र सिंह खिंची, उपप्रधान सविता टुटेजा और कई पार्षद धरने पर बैठ गए। बता दें कि मामला उस समय तूल पकड़ गया था जब वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुभाष नायक ने अपने वार्ड में विकास कार्य के न होने से नाराज होकर नगर परिषद में सोमवार को धरना शुरू कर दिया था और भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। रात को तबीयत बिगडऩे पर उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, मगर अस्पताल जाने के बजाय रात को ही वापस धरनास्थल पर लौट आए थे। पार्षद का कहना था कि जब तक उनके वार्ड में रुके हुए विकास कार्य शुरू नहीं होंगे, वे धरना नहीं छोड़ेंगे। आज पार्षद सुभाष नायक के समर्थन में अन्य वार्डों के पार्षद भी नगर परिषद कार्यालय पहुंचेे और पार्षदों ने 24 घंटे से धरने पर बैठे पार्षद सुभाष चंद्र को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वहीं नप के सचिव गोविंद कुमार और अन्य अधिकारी पार्षदों को मनाने पहुंचे, मगर काम शुरू करवाने का भरोसा न देने पर पार्षदों ने आक्रोश जताया। इसके बाद नगर परिषद के प्रधान राजेंद्र खिंची, उपप्रधान सविता टुटेजा, पार्षद मोहन लाल नारंग, ‘योति मेहता, निलांशी शर्मा, राजू तूड़ेवाला, पंछी ठेकेदार, सुखदेव सिंह, हंसराज योगी, जगदीश नायक और सुरेंद्र डींगवाल सहित कई पार्षदों ने अधिकारियों की मनमानी के विरोध में विभिन्न ब्रांचों में जाकर कर्मचारियों को बाहर निकलवा दिया और मुख्य गेट को ताला लगाकर कार्यालय का कामकाज ठप कर दिया। धरने पर बैठे पार्षदों ने चेतावनी दी है कि जब तक विकास कार्यों की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, वे आंदोलन जारी रखेंगे। फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं हंगामा बढ़ता देख नगर परिषद प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी, इस पर बस स्टैंड चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *