फतेहाबाद। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फतेहाबाद जिला में 17 नवंबर को नगर कीर्तन यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस कीर्तन यात्रा के आगमन को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त डॉ. विवेक भारती की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने इस अवसर पर नगर कीर्तन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने बताया कि यह नगर कीर्तन यात्रा जिला में तीन दिनों तक रहेगी और विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यात्रा का 17 नवंबर को दरियापुर में भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद यात्रा का ठहराव अरोड़वंश धर्मशाला फतेहाबाद में होगा। 18 नवंबर को यात्रा सुबह अहरवां होते हुए रतिया पहुंचेगी, जहां इसका रात्रि ठहराव रहेगा। इसके उपरांत 19 नवंबर को यात्रा कुलां से होते हुए भुना पहुंचेगी और वहीं ठहरेगी। 20 नवंबर को यह नगर कीर्तन यात्रा सनियाना होते हुए जींद जिले में प्रवेश करेगी।
डॉ. विवेक भारती ने कहा कि इस यात्रा का आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और मर्यादा के साथ किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग यात्रा मार्ग की सडक़ों की मरम्मत व सफाई करवाए, वन विभाग पेड़ों की छंटाई करे और जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। स्थानीय निकाय विभाग साफ-सफाई का कार्य सुचारू रखें।
उपायुक्त ने कहा कि सामाजिक संगठन, गुरुद्वारा सिंह सभा, हरियाणा गुरुद्वारा सिख प्रबंधन समिति और अन्य धार्मिक संस्थान आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि इस ऐतिहासिक आयोजन का संदेश जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन नगर कीर्तन यात्रा को सफल बनाने में उनका हरसंभव सहयोग करेगा।
बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा और युवा कार्यक्रमों से जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 7 नवंबर को वंदे मातरम थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएं, जिनमें रंगोली, पोस्टर मेकिंग, नाटक और गायन प्रतियोगिताएं शामिल हों।
इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश दिए कि वे गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित सेमिनार आयोजित करें ताकि विद्यार्थी उनके बलिदान और आदर्शों से प्रेरणा ले सकें। डॉ. विवेक भारती ने कहा कि एकता और राष्ट्रीय चेतना के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए रन फॉर यूनिटी की तर्ज पर दो पदयात्राएं भी जिला में आयोजित की जाएंगी। उन्होंने माई भारत संयोजक को निर्देश दिए कि वे इन पदयात्राओं का आयोजन करें और तीन विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पदयात्रा में भाग लेने के लिए केंद्र को भेजें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण जोड़ा, एसडीएम आकाश शर्मा, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीईओ संगीता बिश्नोई, उपनिदेशक अमित पंवार, एचएसएमसी सदस्य इकबाल सिंह, काका सिंह, कर्मजीत सिंह, अमनप्रीत कौर, गुरुद्वारा सिंह सभा के महेंद्र वधवा सहित अनेक अधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे
भव्य नगर कीर्तन यात्रा को लेकर उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने की तैयारियों की समीक्षा
Leave a Comment