फतेहाबाद। रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन फतेहाबाद की बैठक भूप सिंह नैन की अध्यक्षता में गंगा होटल में हुई। बैठक में सर्वप्रथम आरएसओ के प्रधान रहे विरेन्द्र नारंग के निधन पर शोक जताया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। सदस्यों ने विरेन्द्र नारंग द्वारा फतेहाबाद में रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन के साथ जुडक़र सडक़ हादसों को रोकने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की गई और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से समाजसेवी सुखदेव कालापीला को जिला फतेहाबाद रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन का प्रधान नियुक्त किया गया। सुखदेव कालापीला ने अपनी नियुक्ति पर आरएसओ सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि सडक़ हादसों को रोकने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरू करने के लिए आरएसओ द्वारा अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा रोड सेफ्टी को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सुखदेव कालाापीला ने कहा कि आरएसओ द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर शीघ्र ही जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
रोड सेफ्टी आर्गेनाइजेशन की बैठक, सुखदेव कालापीला चुने गए प्रधान
Leave a Comment