पार्षदों का धरना छठे दिन जारी

Fatehabad Street Mail

फतेहाबाद: फतेहाबाद नगर परिषद के पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता पार्षद सुखदेव सिंह ने की। पार्षदों ने निर्णय लिया कि सोमवार से धरना नगर परिषद कार्यालय के मुख्य गेट पर लगाया जाएगा। पार्षदों ने शहर की सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, प्रबुद्ध नागरिकों, सभी राजनीतिक पार्टियों के जिला अध्यक्षों, पूर्व पार्षदों, पूर्व विधायकों और वर्तमान विधायक से जनहित में धरने को समर्थन देने की अपील की। पार्षदों का कहना है कि उनका यह आंदोलन नगर परिषद की जनविरोधी कार्यप्रणाली के विरोध में है। पार्षदों ने बताया कि नगर परिषद की मासिक मीटिंग नियमित रूप से नहीं होती। नगर के निर्माण कार्यों में पारदर्शिता का अभाव है। अधिकारियों का व्यवहार पार्षदों के प्रति गरिमा पूर्ण नहीं है। शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। कई वार्डों के विकास कार्य दो-दो वर्षों से लंबित हैं। शिकायतों के बावजूद अधिकारी ध्यान नहीं देते। पार्षदों ने कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं और जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, धरना जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द अमल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा। आज के धरने को समर्थन देने वालों में पूर्व बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट देवी लाल, कर्मचारी नेता बेग राज, पवन शर्मा, सुभाष चौहान, रंजीत, माखन सिंह, समाजसेवी राधेश्याम सोनी, शंकर लाल नारंग, किशोरी लाल वर्मा, मास्टर मोहिंदर कुमार शामिल रहे। वहीं पार्षदों में अनिल गर्ग, स्नेह गर्ग, मोहन लाल नारंग, ‘योति मेहता, रवि मेहता, मास्टर चंद्रभान, सुभाष नायक, योगी हंसराज, राजेंद्र आहूजा, सुरेंद्र डींगवाल, बेअंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, राजू तुड़ेवाला आदि उपस्थित रहे। नगर परिषद के पार्षदों का यह धरना अब शहरव्यापी आंदोलन का रूप लेता जा रहा है। पार्षदों का कहना है कि वे केवल जनहित और पारदर्शी प्रशासन की मांग कर रहे हैं। अब सबकी नजऱें सोमवार को नगर परिषद मुख्य गेट पर शुरू होने वाले धरने पर टिकी हैं।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *