सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सरदार एटदीरेट 150 पदयात्रा का गांव गोरखपुर में हुआ आयोजन

Fatehabad Street Mail

-पूर्व विधायक ने सरदार एटदीरेट 150 पदयात्रा का सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया शुभारंभ
-पूर्व विधायक दुड़ाराम व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा संयुक्त रूप से अतिथि के रूप में हुए शामिल
-लौह पुरुष सरदार पटेल ने दूरदृष्टि से देश को एक सूत्र में पिरोने का किया ऐतिहासिक कार्य : दुड़ाराम
-सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्र की एकता और अखंडता का स्मरण दिवस : प्रवीण जोड़ा
-पदयात्रा गांव गोरखपुर से शुरू होकर गांव मोचीवाला में हुआ समापन
फतेहाबाद, 13 नवंबर। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को गांव गोरखपुर में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पदयात्रा का शुभारंभ फतेहाबाद के पूर्व विधायक दुड़ाराम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने पदयात्रा का नेतृत्व कर युवाओं का हौसला बढ़ाया और पदयात्रा के समापन पर स्कूली बच्चों को सम्मानित किया। यह पदयात्रा गांव गोरखपुर के शिव चौक से प्रारंभ होकर गांव चोबारा से होते हुए राजकीय विद्यालय, गांव मोचीवाली तक आयोजित की गई।
कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विधायक दुड़ाराम ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र निर्माण, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ता का प्रतीक है। उनकी 150वीं जयंती पर यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगा। दुड़ाराम ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्रीय एकीकरण की अद्भुत क्षमता से देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत की नींव में सरदार पटेल के कठोर परिश्रम, संकल्प शक्ति और राष्ट्रभक्ति की अमिट छाप है। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए युवा पीढ़ी राष्ट्र को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकती है।
दुड़ाराम ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गांवों में अभूतपूर्व विकास, किसानों के लिए योजनाएं, युवाओं के लिए रोजगार अवसर और खेल को बढ़ावा देने के प्रयास तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। गांवों में विकास योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन, युवाओं के लिए रोजगार अवसर, खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधार ये सभी कार्य भारत को मजबूत, आत्मनिर्भर और एकीकृत बनाने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती केवल एक समारोह नहीं, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता का स्मरण दिवस है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष पटेल की अद्भुत संगठन क्षमता और सशक्त नेतृत्व ने 562 रियासतों को मिलाकर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने की दिशा में नया इतिहास रचा। आज देश की युवा शक्ति उनके आदर्शों को आत्मसात कर भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिला रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकारें सरदार पटेल की विचारधारा पर चलते हुए देश को विकास, सुरक्षा और सामाजिक समरसता की नई दिशा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा जैसे आयोजन सरकार की एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। पदयात्रा के समापन पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद की अध्यक्ष सुमन खिचड़, जिला प्रभारी सुरेंद्र आर्य, नगर परिषद की उपाध्यक्ष सविता टुटेजा, एसडीएम राजेश कुमार, जिला युवा अधिकारी पूनम कुमारी, अशोक जाखड़, कंवल चौधरी, चंद्र प्रकाश बोस्ती, अनिल सिहाग, जगदीश शर्मा, शालिनी शर्मा, ब्लॉक समिति सदस्य पूजा, सरपंच मंदीप योगी, जगजीत हुड्डा, संजय भारद्वाज, सीताराम पूनिया, मैनपाल गोदारा, बंसीलाल, सुरेश, पूर्व सरपंच राजेंद्र, ओमप्रकाश मेहता, नटवरलाल, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *