फतेहाबाद/भट्टू/मुकेश: भट्टू में अपने दोस्त को छोड़कर वापस फतेहाबाद लौट रहे एक फोटोग्राफर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसपी रोड स्थित न्यू ‘योति स्टूडियो के संचालक हिमांशु मेहता सिरसा से अपने दोस्त को भट्टू छोडऩे गए थे। आज सुबह जब वह अपने दोस्त को भट्टू छोड़कर फतेहाबाद लौट रहे थे, तो चौपटा फ्लाईओवर के पास अचानक सामने आए पशु को बचाने के प्रयास में उनका वाहन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उन्हें तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हिसार रेफर कर दिया गया है।
भट्टू में सड़क हादसा: फोटोग्राफर गंभीर घायल, हिसार रेफर
Leave a Comment