फतेहाबाद: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाये गए होर्डिंग पर कालिख पोतने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सिटी थाना पुलिस ने जिला समाज कल्याण अधिकारी परमजीत कौर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके साथ ही युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय ठरवा को पूछताछ के लिए पुलिस ने तलब किया है। परमजीत कौर द्वारा पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि सरकारी संपत्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खराब करने की कोशिश की है। पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी के होर्डिंग पर ब्लैक मार्किंग की गई है। इसलिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि डीएसडब्ल्यूओ की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आगामी जांच जारी है।
समाज कल्याण विभाग के होर्डिंग पर कालिख पोतने के मामले में एफआईआर दर्ज, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष को नोटिस
Leave a Comment