अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025, मेरा पसंदीदा श्लोक साझा करें, इनाम पाएं

Fatehabad Street Mail

-5 दिसंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, अपलोड करें श्लोक पाठ करते हुए वीडियो
-मेरा पसंदीदा श्लोक प्रतियोगिता में हिस्सा लें, जीते आकर्षक पुरस्कार
फतेहाबाद, 27 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के अंतर्गत गीता ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा मेरा पसंदीदा श्लोक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता आम नागरिकों, युवाओं और विद्यार्थियों को गीता के शाश्वत संदेश से जोडऩे का एक श्रेष्ठ अवसर प्रदान करती है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अमित पंवार ने बताया कि प्रतिभागियों को गीता के किसी भी श्लोक से जुड़ा अपना प्रेरणादायक अनुभव 40 सेकंड के वीडियो के रूप में साझा करना होगा। वीडियो में यह स्पष्ट रूप से बताना आवश्यक है कि चुना हुआ श्लोक उनके जीवन को कैसे दिशा देता है और उससे मिलने वाला मुख्य संदेश क्या है। तैयार वीडियो  shlokagita@gmail.com कॉम पर भेजा जा सकता है।
विभाग द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ वीडियो My Favourite Shloka in Gita श्रृंखला के रूप में विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किए जाएंगे तथा विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागियों को वीडियो के साथ नाम, फोन नंबर और स्थान जैसी अनिवार्य जानकारी भी भेजनी होगी। 5 दिसंबर शाम 5 बजे तक प्राप्त प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता के लिए मान्य माना जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों—विशेषकर युवाओं—को इन आयोजनों से जोड़ना है, ताकि गीता के शाश्वत उपदेश व्यापक रूप से समाज तक पहुंच सकें।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *