फतेहाबाद। सर्व श्री चंडी माता मंदिर अशोक नगर में चल रहे श्री शतचण्डी हवनात्मक महायज्ञ और रूद्र याग में मानावाली अखाड़ा से स्वामी राजेश गिरी, शिव मंदिर नारायण गुफा बनगांव से राजेश गिरी, महंत स्वामी राहुल गिरी पहुंचे, फगवाड़ा से आदित्य रुद्रादि, पिंडी रानी दरबार लुधियाना से गुरप्रीत जी, जहां मंदिर गद्दीनशीन माता सत्यम देवा ने उनका विधिवत स्वागत किया। कार्यक्रम सर्व श्री चंडी माता सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन इंद्र गावड़ी, नगर परिषद उपप्रधान सविता टुटेजा, बिंटू टुटेजा, भाजपा नेता महेश व हुडा चौकी इंचार्ज संदीप कुमार विशेष तौर पर मौजूद रहे। यज्ञशाला में आचार्य भीष्म भारद्वाज व पंडित भोला दत्त शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना और आहुतियां दी गईं तथा जन-कल्याण व विश्व शांति की कामना की गई। 9 दिवसीय इस कार्यक्रम का समापन शनिवार 29 नवंबर को पूर्णाहूति व कन्यादान के साथ किया जाएगा।
शनिवार को पूर्णाहूति व कन्यादान के साथ होगा शतचंडी हवन का समापन
Leave a Comment