सांसद खेल मोहत्सव 2025 – रतिया विधानसभा लोकसभा क्वालीफायर
स्थान : बाबा प्रेमनाथ खेल स्टेडियम, गांव फुल्लांआज गांव फुल्लां स्थित बाबा प्रेमनाथ खेल स्टेडियम में सांसद खेल मोहत्सव 2025 सिरसा लोकसभा के अंतर्गत रतिया विधानसभा के लोकसभा क्वालीफायर खेलों का शुभारम्भ पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ हुआ। रतिया, नागपुर और फतेहाबाद ब्लॉक की विजेता टीमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर हरकोफेड चेयरमैन वेद फुल्लां ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल ही समग्र उन्नति की नींव है। खेल वह माध्यम है जिससे परिवार, समाज और देश—तीनों का विकास संभव होता है।”
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक सांसद को खेल मोहत्सव के माध्यम से युवाओं को अवसर देने की पहल से नई प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है, और आने वाले समय में देश को नई दिशा देने वाले खिलाड़ी सामने आएंगे।
वेद फुल्लां ने राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला जी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार सिरसा लोकसभा में खेलों को थ्री-लेयर प्रणाली के माध्यम से ज़मीनी स्तर तक पहुंचाकर व्यापक आयोजन किए गए हैं, उसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। यह प्रयास युवाओं में खेल के प्रति नई ऊर्जा का संचार कर रहा है।
कार्यक्रम में गांव के सरपंच सुनील कुमार, ज़िले सिंह कूंट, राज कुमार सहारन, संदीप जेवलिया, भजन लाल थालोड़, सतबीर थालोड़, राधेश्याम जेवलिया, जगदीश बिश्नोई सहित अनेक खेल-प्रेमी उपस्थित रहे।