फतेहाबाद, 28 नवंबर । पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत, थाना सदर फतेहाबाद पुलिस के अंतर्गत आने वाली बड़ोपल पुलिस चौकी ने धान चोरी की घटना का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी किया गया धान बरामद किया।
बड़ोपल पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि घटना में आरोपी ने आत्मा राम, पुत्र मनफुल, निवासी बड़ोपल की ढाणी से दो कट्टे धान चोरी किए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्रित किए और राधेश्याम उर्फ लागरी, पुत्र जगदीश, निवासी बड़ोपल को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 418 दिनांक 27.11.2025, धारा 303 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ पहले से 10 अभियोग दर्ज हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है:
बड़ोपल पुलिस चौकी ने धान चोरी मामले में किया बड़ा पर्दाफाश
Leave a Comment