फतेहाबाद: साईबर थाना फतेहाबाद से एसआई उमेद सिहं ने सर्विस कोरियर बता महिला से ढगी करने मामले आखिर दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कुंदन व कमल किरण निवासी नजारी जिला जमुई बिहार के तौर पर हुई है। दोनों आरोपी फतेहाबाद की एक महिला से सर्विस कोरियर बता ठगी करने मामले में वांछित थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर कल न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। बता दें कि फतेहाबाद की रहने वाली एक महिला ने दी शिकायत मे बताया कि उसने उसकी बेटी की दसवीं की डुप्लीकेट डीएमसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दो फरवरी को शिकायत कर्ता के पास फोन आया कि मै कोरियर सर्विस से बोल रहा हूं आपका कोरियर होल्ड पर रख दिया, आपको कुछ पेमेंट करनी होगी। उस व्यक्ति पर विश्वास करके उसके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक किया। उसके बाद इसी प्रक्रिया में आरोपियों ने शिकायत कर्ता के एक लाख के करीब की ठगी कर ली। इस पर कार्यवाही करते हुए साईबर थाना से एसआई उमेद सिहं ने सुचनाएं एकत्रित कर अथक प्रयासों से ठगी के दोनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, 4 एटीएम कार्ड किए बरामद किए हैं।