हिसार- मेन बाजार में नकाबपोश अपराधियों द्वारा लाईफ सेव मेडिकोज की दुकान पर पहुंचकर वारदात करने की कोशिश के विरोध में आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग अपने साथियों सहित बाजार में पहुंचे और उन्होंने मेन बाजार में व्यापारी प्रतिनिधि व व्यापारियों की मीटिंग ली। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि दवाई व्यापारी सुनील जैन पर अपराधियों द्वारा हमला करना निंदनीय है। आज हिसार व प्रदेश का व्यापारी भय के साए में जी रहा है। हिसार व प्रदेश में हर रोज व्यापारियों के साथ लूटपाट, चोरी, डकैती व हत्या की वारदातें हो रही है मगर सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से मांग कि शहर व मंडियों में पैदल पुलिस गस्त, मोटरसाइकिल राईडर व हर चौकों पर पीसीआर की ड्यूटी लगाई जाए। हिसार व हरियाणा में जितने भी अपराधी है उन सब की पहचान करके उन्हें जेल में डाला जाए ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। इस राज में व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता सुरक्षित तक नहीं है। आज हरियाणा क्राईम के मामले में अव्वल स्थान पर है। सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। अगर सरकार ने दवाई व्यापारी पर हमला करने वाले अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया तो व्यापार मंडल जोरदार आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतरेगा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक, एसएचओ सिटी, सीईए स्टाफ के अधिकारियों ने पहुंचकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजगुरु मार्केट ऑर्गेनाइजेशन प्रधान अक्षय मलिक, महासचिव अजय सैनी, संरक्षक सुरेंद्र सोनी, वरिष्ठ उप प्रधान शिव कुमार सैनी, वकिलन बाजार प्रधान हरिहर शर्मा, व्यापार मंडल शहरी युवा प्रधान मंगल ढालिया, मेडिकल एसोसिएशन प्रधान सतीश अहूजा, होशियारी मल बंसल, डॉक्टर सुभाष शर्मा, पंकज बंसल, जितेंद्र श्योराण,घी एसोसिएशन ज्ञानचंद जैन , व्यापार मंडल प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, ओम प्रकाश बजाज आदि व्यापारी व प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।