रतिया: गतका फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 7वीं नेशनल गतका कप चैंम्पियनशिप 2023 का आयोजन 3 से 6 अगस्त तक गोवाहटी (असम) में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए हरियाणा गतका एसोसिएशन के सेक्रेटरी सरदार स्वर्ण सिंह रतिया ने बताया कि हरियाणा टीम के चयन के लिए ट्रायल 9 जुलाई को सुबह 9 बजे गुरूद्वारा झाड़साहिब (फतेहाबाद) में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा की टीम के चयन के लिए ट्रायल लड़के व लड़कियों के लिए अलग-अलग 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष, 22 वर्ष, 25 वर्ष व 28 वर्ष आयु सीमा में होगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल में 11 वर्ष, 14 वर्ष व 17 वर्ष आयु वर्ग सीमा में टीम डेमो 5 से 8 खिलाड़ी, इंडिविजुअल डेमो में 1 खिलाड़ी, कोम्बेट फर्री सोटी 3 $ 1 खिलाड़ी, फर्री सोटी इंडिविजुअल 1 खिलाड़ी, कोम्बेट सिंगल सोटी टीम इवेंट 3$1 खिलाड़ी, सिंगल सोटी इंडिविजुअल मे 1 खिलाड़ी होगे। 19 वर्ष, 22 वर्ष, 25 वर्ष, व 28 वर्ष आयु सीमा मे भीं सारे इवेंट होगे परंतु डेमो इंडिविजुअल होगा। उन्होंने बताया कि सभी खिलाडि़यों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी गतकाबाज नए नियमों के अनुसार गतका खेल खेलेंगे। जिसकी जानकारी गतका फेडरेशन आफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी खिलाड़ी जन्मतिथि का सर्टिफिकेट, आधारकार्ड व 2 फोटो साथ लेकर आए। आयु सीमा 1 जुलाई 2023 तक मानी जाएगी।