फतेहाबाद: शहर में बंदरों की समस्या से निजात दिलवाने में विफल रही नगर परिषद के विरूद्ध आज नागरिक अधिकार मंच व पार्षद मोहन लाल नारंग, ज्योति मेहता, मनोज नारंग, सुरेन्द्र डिंगवाल, मा. चंद्रभान, सुनील शर्मा, हसंराज योगी व अनेक कॉलोनियों के प्रभावित लोगों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया। पार्षदों ने अपनी ही नगर परिषद के विरूद्ध नारेबाजी की। प्रधान व ईओ ने फोन कर पार्षद मोहन लाल नारंग को आश्वासन दिया कि बंदरों की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। इस अवसर पर प्रवीन आनंद, गुरमीत नामधारी, राजीव सेतिया, हरदीप भ्याना, दुष्यंत शर्मा, कृष्ण गोपाल गावड़ी आदि मौजूद रहे। धरने का नेतृत्व कर रहे पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि हमने नगर परिषद को नोटिस दिया था कि यदि ५ जुलाई तक बंदर नहीं पकड़े गए तो ६ जुलाई को हम धरना शुरू करेंगे। इसी निर्णय के चलते आज धरना दिया है। मोहन लाल नारंग ने कहा कि ईओ व सीएसआई मुकेश ने आश्वासन दिया है कि बंदर पकडऩे वाला ठेकेदार शाम तक पहुंच जाएगा और कल से बंदर पकडऩे का अभियान शुरू हो जाएगा। श्री नारंग ने कहा अधिकारियों के आश्वासन पर वह आज का धरना समाप्त कर रहे हैं लेकिन यदि बंदर नहीं पकड़े जाते तो यह आंदोलन जारी रहेगा।