फतेहाबाद। सम्मानजनक वेतन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर लघु सचिवालय के बाहर धरना दे रहे क्लेरिकल वर्ग के कर्मचारियों को पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा आज धरने में शामिल हुए और आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी मांग के अनुरूप सम्मानजनक वेतन देने का आश्वासन दिया।
पूर्व सीपीएस ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग चाहे वह किसान हो, युवा हो, महिला हो या फिर कर्मचारी, सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहा है। लिपिक वर्ग के कर्मचारियों के कंधों पर जितनी जिम्मेवारी है, उस हिसाब से उन्हें सरकार द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा। कर्मचारी शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सरकार के समय कर्मचारियों को पूरा मान-सम्मान दिया गया था। उनकी हर समस्या का बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाता था, जिससे कर्मचारी वर्ग उस सरकार से पूरी तरह खुश था लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, उसने हर वर्ग को सिर्फ परेशान करने का काम किया है। आंदोलन के दबाव में सरकार पहले तो बातचीत का ढोंग करती है और बाद में उससे मुकर जाती है। सरकार ने एक विभाग के कर्मचारियों से नहीं, हर विभाग के कर्मचारियों के साथ वायदाखिलाफी की है जिस कारण कर्मचारियों को कामकाज छोडक़र सडक़ों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ऐसी जनविरोधी और कर्मचारी विरोधी को सबक सिखाने को तैयार बैठी है और आने वाले चुनावों में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
पूर्व सीपीएस ने फतेहाबाद में लिपिकीय वर्ग कर्मचारियों के आंदोलन को दिया समर्थन, धरने में हुए शामिल
प्रदेश सरकार की गलत नीतियों से काम छोडक़र सडक़ों पर उतरने को मजबूर है लिपिक : प्रहलाद सिंह
Leave a comment