रतिया। नगरपालिका वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से वितीय अनुमानित आय वर्ष 2023-2024 के लिए 19 करोड़ 75 लाख 64 हजार रुपये का बजट पास हुआ। नगरपालिका बोर्ड की बैठक शुक्रवार को पालिका सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम जगदीश चंद्र ने की। उन्होंने कहा कि इस बजट से शहर का सुंदरीकरण, सड़क, लाईट,पार्कों का नवीनीकरण व वार्डों आदि के कार्यों के लिए धन राशि खर्च किए जाएंगे। नगरपालिका के बजट में शहर की साफ-सफाई ओर सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है, इस बजट से शहर के विकास कार्यों को गति मिलेगी। बैठक में एसडीएम जगदीश चंद्र ने नगरपालिका अधिकारियों ओर कार्मचारीयों को निर्देश दिए कि शहर में स्थित गऊशाला के नजदीक बनी पार्क का भी सौंदर्यिकरण करें ओर निरिक्षण कर रखरखाव व मरम्मत कार्यों को भी पूरा करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य पर लगभग 40 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी। एसडीएम ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए ओर समय समय पर पार्षदों के साथ बैठक कर जरुरत के अनुसार सभी वार्डों में सम्मान रुप से विकास कार्य करवाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शहर की साफ सफाई को सुदृढ करें तथा कुड़ा करकट का समय पर उठान करें। एसडीएम ने कहा कि सभी वार्डों, चौराहो व मुख्य स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें के कार्य में तेजी लाएं। गंदे पानी तथा बरसाती पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध करें, जहाँ जरूरत हो वहा नए नालों का निर्माण करें। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने कहा कि शहर में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित अवधी में पूर्ण किए जाएंगे। सभी वार्डों के सम्मान रुप से विकास कार्य होगें, स्ट्रीट लाईटें अधिक मात्रा में लगाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि शहर के सुंदरीकरण, साफ सफाई तथा विकास कार्यों के लिए अलग अलग कमेटी बनाई गई है। उन्होंने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लापरवाही व कोताही करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन प्रीति खन्ना, वाइस चेयरमैन जोगींद्र नंदा, सचिव दीपक कुमार, पार्षद सुमन, नीरु बाला, विजय कुमार, रेखा रानी, अजय गुप्ता, धीरज कुमार, गौरव शर्मा, अजमेर सिंह, जसविद्रं कौर, पींकी, हंरबस कौर, प्रमजीत कौर, राहुल आदि मौजूद रहे।