फतेहाबाद। सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत व परिवहन आयुक्त के निर्देशों की पालना में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों की बसों में कार्यरत परिचालकों को कन्डक्टर लाइसेंस उपलब्ध करवाने के लिए लाइसेंस हेतू अनिवार्य प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग के लिए जिला रेडक्रॉस की टीम द्वारा स्कूल स्तर पर ही जाकर ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य शुरू कर दिया है जिससे की बसों में कार्यरत परिचालक को फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर उन्हें भारतीय रेडक्रॉस, सैंट जॉहन इंडिया से प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जा सके, जिसके आधार पर ही उन्हें आरटीओ ऑफिस से कन्डक्टर लाइेसेंस जारी हो सके।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा मनदीप कौर ने बताया कि रेडक्रॉस टीम द्वारा अभी तक फतेहाबाद में डीएवी स्कूल, बाल भारती स्कूल, स्प्रिंगबैल पब्लिक स्कूल व पॉयनियर स्कूल तथा रतिया में अकाल अकेडमी, श्री गुरूनानक अकेडमी, मदर इंडिया कॉन्वेंट स्कूल, पीएल जिन्दल कॉन्वेंट स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री गुरूनानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भारती निकेतन उच्च विद्यालय, स्वामी दयानन्द पब्लिक स्कूल, जीडी ज्योति मिडल स्कूल, हैप्पी मॉडल स्कूल, जीडी गोयंका, गुरूनानक पब्लिक स्कूल, दशमेश कॉन्वेंट स्कूल, केके कॉन्वेंट स्कूल में जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलबीर सिंह, तकनीकी समन्वयक राकेश द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी दी गई है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कन्डक्टर के लिए फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग लिया जाना कानूनी रूप से जरूरी है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग की व्यवस्था स्कूल स्तर पर ही करवाने के लिए टीम बनाई जा रही है जिससे की स्कूल का कार्य भी बाधित ना हो और स्कूल संचालक अपनी सुविधा अनुसार दोपहर पूर्व या दोपहर बाद निजी बसों में कार्यरत कन्डक्टर को फस्र्ट एड होम नर्सिंग की 8 दिवसीय ट्रेनिंग जो प्रतिदिन दो घंटे की होगी, करवा सकें। उपायुक्त ने सभी स्कूल संचालकों से कहा है कि वे अपने कन्डक्टरों को फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग रेडक्रॉस से दिलवाकर आरटीओ ऑफिस से कन्डक्टर लाइसेंस जरूर बनवाएं।
रेडक्रॉस सोसायटी की टीम ने स्कूल स्तर पर शुरू किया कंडक्टर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य
-रेडक्रॉस की टीम ने फतेहाबाद व रतिया में किया निजी स्कूलों का दौरा, लाइसेंस ट्रेनिंग की दी जानकारी -पंजीकरण उपरांत लाइसेंस के लिए रेडक्रॉस द्वारा करवाई जाएगी प्रोफेशनल फस्र्ट एड होम नर्सिंग की ट्रेनिंग
Leave a comment