फतेहाबाद। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब ग्रामीण स्तर पर बतौर पोस्टल बैंक सखी घर-घर जाकर डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देंगी। शुक्रवार को फतेहाबाद खंड कार्यालय में समूह की महिलाओं के लिए डाक विभाग की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में 60 समूह की महिलाओं को डिजीटल ट्रांजेक्शन व कैश मैनेजमेंट के गुर सिखाए गए।
कार्यशाला के दौरान बोलते हुए पोस्टमास्टर नरेश चौहान ने बताया कि आमजन डाक विभाग की स्कीमों से जुडक़र लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैंक सभी प्रकार के खातों पर आकर्षक ब्याज दर दे रहा है। डिजीटल ट्रांजेक्शन व कैश मैनेजमेंट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि डाक विभाग की अपनी खुद की एक पहचान है जिसका फायदा पोस्टल बैंक सखी उठाकर अपना अच्छा काम कर सकती है। उन्होंने बताया कि महिलाएं अपनी 10 वर्ष से तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवा सकती हैं और कोई भी लाभार्थी अपनी आमदनी के हिसाब से प्रीमियम भुगतान कर सकता है।
कार्यशाला के दौरान बोलते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतबीर ने बताया कि पोस्टल बैंक सखी के तौर पर जो भी समूह की महिला काम करेगी। वह अपने परिवार को आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर कर सकती है। पोस्टल बैंक सखी का काम करते समय जिस भी प्रकार की आर्थिक सहयोग की जरूरत होगी उस महिला को उसकेे समूह से प्राथमिकता के आधार पर ऋण दिलवाकर सहयोग किया जाएगा। डीपीएम ने बताया कि समूह की सभी महिलाओं का प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अपना बीमा करवाना जरूरी है।
इस मौके पर डीएफएम सुभाष सैनी, पोस्टल बैंक मैनेजर विकास प्रसाद, बीपीएम नरेश कुमार, सुनील कुमार, सुभाष, जितेंद्र, अमित कुमार, एक्जिक्युटिव अर्चना, दीक्षा, पोस्टल इंस्पेक्टर देशराज, पीआरपी सीमा, बाला, लक्ष्मी, रेनुबाला, कौशल्या, कृष्णा, कलावती, रेनू, परमतजीत कौर, सुमन, पिंकी व सोमा सहित समूह की अनेक महिलाएं मौजूद रहीं।
पोस्टल बैंक ने समूह की महिलाओं को सिखाए डिजीटल ट्रांजेक्शन व कैश मैनेजमेंट के गुर
-पोस्टल बैंक सखी के लिए समूह की महिलाओं का किया गया रजिस्ट्रेशन -एचएसआरएलएम के तहत गठित समूह की महिलाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment