फतेहाबाद/मुकेश: मथुरा से बंदर पकडऩे की टीम शहर में पहुंचने के बाद शुक्रवार से बंदर पकडऩे का कार्य शुरू हो गया। वहीं टीम ने आज भी वार्ड नंबर 12 में बंदरों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया। इस दौरान टीम को बंदर पकडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन टीम के सदस्य बंदर पकडऩे में एक्पर्ट बताए जा रहे है। बंदर पकडऩे के इस अभियान में वार्ड नंबर 12 के पार्षद मोहन लाल नारंग टीम के साथ चलकर बंदरों को पकड़वाने में सहयोग दे रहे है। बता दें कि शहर में वार्ड नंबर 12 के निवासी बंदरों के आतंक से बहुत परेशान है। काफी मशक्त के बाद बंदरों को पकडऩे कार्य फिर से शुरू हो पाया है। इससे पहले भी बंदर पकडऩे वाली एजेंसी ने पहले चरण में शहर से 85 बंदरों को पकडऩे का दावा किया था। लेकिन प्रथम चरण के बाद बंदर पकडऩे का कार्य ठप्प पड़ गया था। अब वार्ड नंबर 12 के पार्षद व निवासियों के सांकेतिक धरने के बाद शहर में बंदरों को पकडऩे का अभियान फिर से शुरू हुआ है। बता दें कि नगर परिषद 2150 रुपये प्रति बंदर के हिसाब से एजेंसी को भुगतान करेगा। मामले की जानकारी देते हुए नगर परिषद के ईओ ऋषिकेश चौधरी ने बताया कि बंदर पकडऩे के दूसरे चरण में अब तक 15 बंदरों को पकड़ा जा चुका है और अभियान अभी जारी है।