फतेहाबाद/जोइया: देवों के देव महादेव के पावन माह सावन में कांवडि़ए हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस आने लगे हैं और शहर में बम बम के जयकारे गूंजने शुरू हो गए है। जिला सिरसा के सुचान कोटली गंाव के रहने वाले कांवडि़ए राजू, बिट्टू, मोहित आदि आज शहर से कांवड़ लेकर हर हर महादेव के जयकारें लगाते हुए निकले। उन्होंने बताया कि हम तीन जुलाई को सुचान कोटली से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार निकले थे। सुचान कोटली से हरिद्वार की दूरी 540 किलोमीटर है, लेकिन हमें इस दौरान कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा क्योकि देवों के देव महादेव का आशीर्वाद पर हमारे ऊपर बना हुआ है। हम कई सालों से सावन में कांवड़ ला रहे हंै। रास्ते में शिव भक्तों कांवडिय़ों के लिए टेंट लगाकर लंगर की पूरी व्यवस्था कर रखी है। जहां खाने पीने के अलावा आराम करने व चिकित्सा की सुविधाएं आदि उपलब्ध हैं। उधर फतेहाबाद में भी जगह जगह कांवडिय़ों के लिए लंगर सेवा चल रही है। जहां मटर पनीर, दाल मक्खनी, मिष्ठान, फल इत्यादि कावडिय़ों के लिए उपलब्ध हैं। कुल मिलाकर आने वाले एक दो दिनों में शहर पूरी तरह से शिवमय हो जाएगा। फतेहाबाद व उसके आसपास के गांव से गए कावडिय़े 14 जुलाई तक वापस गंगाजल लेकर आ जाएंगे। इसी बीच डाक कावडिय़े 14 जुलाई या 15 जुुलाई को गंगाजल लेकर वापिस लौटेगे और शिवरात्री के दिन गंगाजल का पवित्र महादेव को अर्पित करेंगे