टोहाना/जाखल: एडीजीपी हिसार मंडल श्रीकांत जाधव ने वीरवार को भूना, टोहाना व जाखल के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा कर घग्घर नदी की भयावह स्थिति की सूचना पर वहा का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधों का भी जायजा लिया। उन्होंने जाखल में मार्केट कमेटी के रेस्ट हाउस में उपायुक्त मनदीप कौर, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, एसडीएम प्रतीक हुड्डा, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्नोई के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मैप का अवलोकन कर प्रबंधों को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया।
इसके उपरांत एडीजीपी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चांदपुरा साईफन, रंगोई साइफन व घग्घर नदी आदि क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों व ग्रामीणों से वार्तालाप कर जानकारी ली और कहा प्रशासन की तरफ से लोगों का हर संभव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी की जा रही है। अभी तक स्थिति कंट्रोल में है। नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस व प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। लोगों को जरूरत के अनुसार जरूरी चीजें मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जरुरत के अनुसार पुलिस तैनात कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीम भी यहां पर पहुंच चुकी है और पुलिस व प्रसाशन बाढ़ संभावित क्षेत्रों मे लगातार नजर रखे हुए है।