टोहाना: स्थानीय रतिया रोड पर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, टोहाना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष प्रात:कालीन सभा का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को शिव के रूद्र अवतार से परिचित करवाया गया। कनिष्ठ वर्ग के छात्रों ने हर हर महादेव नामक गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर व नन्हे मुन्ने छात्रों ने शिव जी के परिधान को धारण सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन गौरव भुटानी व प्रधानाचार्या महिमा तनेजा ने छात्रों को भगवान शिव की महिमा के बारे बताते हुए कहा कि इस दिन मन्दिरों को बड़ी अच्छी तरह से सजाया जाता है और कावड़ में गंगाजल लाकर भक्तगण गंगाजल, फल, दूध, बेल पत्र आदि से भगवान शिव की आराधना व पूजा करते है। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है क्योंकि इसी दिन भगवान शिव निराकार से साकार रूप आए थे। इस दिन गंगा स्नान का भी विशेष महत्व है क्योंकि भगवान शिव ने गंगा के तेज प्रवाह को अपनी जटाओं में धारण करके मृत्युलोक के उद्धार के लिए धरती पर छोड़ा था। हम सभी को मंगलमय जीवन के लिए भगवान शिव की श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करनी चाहिए।