फतेहाबाद। हरियाणा मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ द्वारा 35400 वेतनमान देने की मांग को लेकर की जा रही हड़ताल 18 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। धरने की अध्यक्षता कर रहे जिला कन्वीनर शिवकुमार श्योराण ने हड़ताली कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा सभी विभागों, बोर्ड, निगमों व विश्वविद्यालयों के मिनिस्ट्रीयल स्टाफ का सांझा संगठन हरियाणा मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन हेमसा के आह्वान पर 25 अगस्त 2014 के मंत्रिमंडल के फैसले अनुसार लिपिक का वेतन 35400 रुपए की नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर प्रदेश के 35000 कर्मचारी 12 जुलाई से हड़ताल पर है¡