फतेहाबाद: जिला समाज कल्याण विभाग अकसर अपने कारनामों के लिए सुर्खियों में रहता है। ऐसा ही एक मामला है भूथनखुर्द के बुजुर्ग 70 वर्षीय दया सिंह का है। विभाग ने उनकी बुढ़ापा पेंशन काट दी है। जिसे बनवाने के लिए वह दर दर की ठोकरे खा रहे है। बुजुर्ग दया सिंह विभाग के कार्यालय से लेकर सीएम से गुहार लगा चुके है लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। दरअसल मामला यह है कि भूथनखुर्द गांव निवासी दया सिंह के पत्नी कमला देवी की मृत्यु तीन साल पहले हुई थी। मृत्यु के बाद बुजुर्ग ने अपनी पत्नी कमला देवी की पेंशन कटवाने लिए उसका मृत्यु प्रमाण विभाग में जमा करवा दिया। लेकिन विभाग ने उसकी पत्नी का पेंशन काटने के बजाय उसकी पेंशन काट दी। बुजुर्ग दया सिंह ने बताया कि वह तीन साल से पेंशन फिर से शुरू करवाने के लिए विभाग के दफ्तर के चक्कर लगा रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। बुजुर्ग ने बताया कि वह गरीब और इस उम्र में कार्य करने में असमर्थ है। ऐसे में उसके जीवनयापन का एकमात्र सहारा पेंशन थी जो तीन साल उसे नहीं मिल रही। ऐसे में उसे बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बुजुर्ग ने बताया कि उसके एक लड़के की मृत्यु हो चुकी है और दूसरे बेटे को शुगर की बीमारी है। उसने बताया कि एक तो कुदरत की मार के कारण वह परेशान है दूसरा विभाग उसे चक्कर कटवा कर उसे अलग से तंग कर रहा है। बुजुर्ग ने अब मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीन साल से बंद पेंशन फिर से शुरू करवाने की मांग की है।