फतेहाबाद: जिले में बाढ़ को लेकर राहत भरी खबरों का दौर जारी है। नेशनल हाइवे 9 बाइपास पर पानी कम हुआ है और हाइवे पर सड़क साफ नजर आने लगी है। हालांकि खेतों में अभी भी 3 फुट पानी खड़ा है। हाईवे किनारे बाढ़ का पानी कम होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार हांसपुर चौक के पास अनुमानत 6-7 इंच तक पानी कम हुआ है। आर्यन स्कूल के पास 3 इंच के करीब पानी कम हुआ है। रतिया रोड के पास खेतों में पानी घटने का सिलसिला जारी है। गांव माजरा, बोसवाल, धीड़, खाताखेड़ी, भिरडाना में खेतों में से पानी काफी घट गया है। वहीं फतेहाबाद भूना रोड पर गांव बरसीन के पास सड़क से पानी पूरी तरह निकल गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन अभी इस सडक के पास खेतों में जमा पानी का अवलोकन कर रहा है। यदि पानी का घटाव इसी तरह से जारी रहा तो भूना फतेहाबाद मार्ग को चालू कर दिया जाएगा। रतिया रोड पर जलभराव के कारण अभी भी सडक से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। वहीं कल शाम के समय आकाश में छाए बादलों ने एक बार चिंता बढ़ा दी लेकिन छिटपुट बूदाबांदी बाद मौसम सुहावना बना हुआ है। आज सुबह से आकाश में बादल छाएं है लेकिन राहत की बात है कि बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग ने 25 से 27 जुलाई तक बारिश की संभावना जताई है।