फतेहाबाद: फतेहाबाद शहर पर बाढ़ का संकट समाप्त होने के बाद आज लजीज होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उपायुक्त मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने पिछले 15 दिनों के अनुभव सांझा किए। उन्होंने बताया कि 2010 की बाढ़ से भी इस बार ज्यादा पानी आया। इस बार पानी परंपरागत रास्तों की बजाय नए नए रास्तों से खेतों में घुसा जो काफी चुनौतीपूर्ण रहा। उपायुक्त मनदीप कौर ने कहा जब जाखल में पानी का बहाव देखा तो तभी आशंका हो गई थी कि पानी फतेहाबाद शहर तक पहुंचेगा। उस वक्त मीडिया से कह दिया था कि पानी शहर में नहीं आने देंगे और उनके इस वचन को जिला के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम वर्क की तरह काम कर पुरा किया। उपायुक्त व पुलिस कप्तान बोली कि आमतौर पर ऐसे स्थानों पर सोशल मीडिया से अफवाहें फैलने से कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो जाती है लेकिन फतेहाबाद की मीडिया ने सकारात्मक पत्रकारिता की मिसाल पेश की है। सभी पत्रकारों व सोशल मीडिया वालों ने संजीदगी से रिर्पोंटिग की केवल कमियां इसलिए उजागर की ताकि प्रशासन की नजर पड़ जाए। प्रशासन ने भी मीडिया द्वारा बताए सुझावों पर अमल किया और हम सब लोग आज बाढ़ के प्रकोप से बच गए। उपायुक्त ने कहा जिनका भी नुकसान हुआ है चाहे वह फसल है या मकान। वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगी कि कोई व्यक्ति ऐसा न हो जिसे मुआवजा न मिले। इसके लिए किसानों को क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान को अपलोड करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि तटबंध इस तरह से बनाए जाए कि वह इतनी जल्दी न बिखरे। बाईपास पर रूके हुए पानी को निरंतर निकाला जा रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्रोई की तारीफ करते हुए कहा वह भी उनके साथ 12 दिन तक सोए नहीं। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि जिला प्रशासन ने पंजाब की तरफ से तटबंधों को तोड़ा। फतेहाबाद प्रेस क्लब के प्रधान विजय मेहता ने मीडिया की तरफ से डीसी व एसपी को साधुवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से शहर व गांवों की आबादी बच गई। जिला लोकसंपर्क अधिकारी पारूलता ने अधिकारियों व पत्रकारों का स्वागत किया और कहा कि लोकसंपर्क विभाग ने बाढ़ संबंधि सारी सूचनाएं मीडिया तक पहुंचाई और मीडिया ने उन्हें संवेदनशील तरीके से प्रकाशित व प्रसारित किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन जिला लोकसंपर्क अधिकारी आत्माराम ने किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश कुमार, एसई ओपी बिश्नोई एपीआरओ विनय बैनिवाल भी मौजूद थे।