फतेहाबाद: फतेहाबाद के साथ लगती ढाणियों में अभी भी बाढ़ का पानी जमा होने को लेकर आज एक बार फिर इन ढाणियों के लोग रतिया रोड बाइपास पर एकत्रित हुए और रोष जताया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो दिन पहले भी उन्होंने रोष जताया था और एसडीएम ने उनको आश्वासन दिया था कि मोटर पंपों के माध्यम से इस पानी को निकाला जाएगा, लेकिन केवल एक मोटर पंप ही लगाई गई है, जबकि इसके लिए कम से कम 20 से 25 पंपों की आवश्यकता है। ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए विधायक दुड़ाराम भी उनके बीच पहुंचे और इस समस्या के समाधान के बारे में उनसे विस्तृत बातचीत की। विधायक दुड़ाराम ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी अधिकारियों से बात हो गई है और जल्द ही पानी के निकालने का समाधान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ने बताया कि पानी को निकालने के लिए पंपों का प्रयोग किया जा रहा है और साथ ही दौलतपुर के पास बोरवेल खुलवा दिए गए हैं, जहां पानी तेजी से निकल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज ढाणी बिकानेरी, झाड़ साहिब, ढाणी टाहलीवाली, दिल्ली वाली ढाणी, काताखेड़ी, ढाणी माजरा, ढाणी ठोबा, धीड़, ढाणी, खान मोहम्मद के पास जमा पानी को देखते हुए आज एक बार फिर ग्रामीण एकत्रित हुए। इन ढााणियों के लोगों ने शनिवार को भी ढाणियों में जलजमाव को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई थी। इसके बाद जिला प्रशासन ने चार मोटर लगाकर बाढ़ के पानी की निकासी का आश्वसान ढाणीवासियों को दिया था। लेकिन पानी निकासी को लेकर प्रशासन के ढुलमुल रवैये से खफा होकर आज फिर ढाणीवासी फिर रतिया पुल के पास इकट्ठा हुए और ढाणियों से युद्धस्तर पर पानी निकासी की मांग रखी। बाढ़ ग्रस्त इन ढाणियों के निवासियों का कहना है कि बाढ़ का पानी कई दिनों से उनके खेतों व घरों के अंदर जमा है। ऐसे में जलजमाव के कारण अब उनके मकान गिरने लगे हैं। उनके मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आने लगी है। वहीं बाढ़ के पानी के कारण इस क्षेत्र के लोग आई फ्लू बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। मच्छरों का भयंकर प्रकोप है। आंदोलनरत ढाणीवासियों का कहना है कि प्रशासन ने उनसे चार मोटर लगाकर पानी निकासी का वादा किया था लेकिन फिलहाल केवल एक ही मोटर कार्य कर रही है। ग्रामीणों के विरोध के चलते विधायक दुड़ाराम भी आज उनके बीच में पहुंचे। जिंदगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने सलाह दी कि 1993 व 2010 में आई बाढ़ के बाद गांव के बुजुर्गों को पता है कि इस पानी को कहां से निकला जा सकता है। प्रशासन उनकी मदद ले सकता है, ताकि पानी जल्द से जल्द निकाला जा सके। वहीं विधायक के सामने ही द ऑलिव स्कूल के मालिक टीडी मेहता ने कहा कि पानी न निकलने के कारण उनके स्कूल के बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। इस पानी को जल्द से जल्द निकाला जाए। नरेंद्र मग्गर ने इस दौरान कहा कि ढाणियों में पानी अभी भी भरा हुआ है और निकासी नहीे हो रही है। विधायक ने इसी दौरान अधिकारियों से बातचीत करके जलनिकासी के पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए। वहीं दूसरी ओर जब इस मामले में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ओपी बिश्रोई से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पानी निकालने के लिए दो पंप खान मोहम्मद में गला दिए गए हैं और तीन पंप और लगा रहे हैं। खान मोहम्मद से पंप से पानी लिफ्ट कर मुंशीवाला माइनर में डाला जा रहा है। इसी तरह भूना मोड़ और सेक्टर के बीच तीन एकड़ जगह खाली पडृी है। पंप सेट कसे इस जमीन में पानी लिफ्ट कर आज शाम तका डालना शुरू कर दिया जाएगा। श्री बिश्रोई ने बताया कि दौलतपुर में कई ट्यूब्वेल के बोर खुलवाए गए हैं, जिसमें पानी बोर के माध्यम से बड़ी स्पीड से वापिस जा रहा है। प्रभावित किसानों को भी यह प्रयोग करना चासहिए, इससे वाटर लेवल भी ठीक हो जाएगा।