फतेहाबाद: फतेहाबाद में आई बाढ़ ने काफी कहर बरपाया है। हांसपुर रोड पर स्थित बैनीवाल कॉलोनी में आज भी बाढ़ का पानी खड़ा है। बाढ़ के कारण हुए नुकसान का मुआवजा व कॉलोनी से पानी निकासी की मांग को लेकर आज बैनीवाल कॉलोनी के निवासी एडीसी से मिले और मुआवजा राशि दिलवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। कॉलोनीवासी मोहन लाल, बलकार सिंह, सुभाष, परमजीत बैनीवाल, जसबीर सिंह, आशा देवी, अंजनी, रजनी, वीना आदि ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण उनका सबकुछ तबाह हो गया है। उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए है। घर में रखा सारा सामान लगभग खराब हो गया है। बाढ़ पीडि़तों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में आज भी 6 फुट के करीब पानी खड़ा है। उनके पास पानी निकासी के लिए कोई संसाधन नहीं है। ऐसे में बाढ़ का खड़ा पानी अब उनके लिए मुसीबत बन चुका है। बाढ़ के स्थिर पानी के कारण उनकी मकानों में दरारे आई गई है। वहीं पानी के कारण बीमारी फैलने का अंदेशा भी बना हुआ है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि उनमें से अधिकतर लोग मजदूरी करते है और काफी मेहनत से एक एक पैसा जोड़कर उन्होंने घर बनाया था लेकिन बाढ़ के पानी ने सबुकछ तबाह कर दिया। कालोनीवासियों ने एडीसी उनके एरिया से जल्द से जल्द पानी निकासी व उनके मकान के हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है।