फतेहाबाद: अतत: नगर परिषद ने स्वीकार कर लिया है कि उपप्रधान सविता टुटेजा का कार्यालय नगर परिषद बना रही है। नप के कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक ने सारे भ्रम को दूर करते हुए बताया कि जिला नगर आयुक्त संजय बिश्रोई के लिखित आदेश पर उपप्रधान के लिए नया कार्यालय बनाया जा रहा है। कार्यालय में एक एसी, 6 कुर्सियां, एक मेज, एसीपी सीट आदि लगी है। इस रेवेन्युएशन के काम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये का खर्चा आया है। जब उनसे पूछा गया कि इस काम के लिए टेंडर हुआ था तो उनका कहना था कि दो लाख रुपये के काम को डीएमसी बिना टेंडर करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह प्रधान जी के कमरे में 50 हजार रुपये के सीसीटीवी कैमरे की एलईडी लगाई गई है, यह भी बिना टेंडर के है। उल्लेखनीय है कि प्रधान राजेन्द्र खिची ने कहा था कि उपप्रधान का ऑफिस बिना हाऊस के प्रस्ताव व बिना टेंडर बना है। इस पर कार्यकारी अभियंता का कहना है कि उन्होंने प्रधान को बता दिया था। उन्होंने बताया कि प्रधान जी ने अनुसूचित जाति आयोग को कुर्सी हटाने बारे पत्र लिखा था उसी पर संज्ञान लेते हुए उपप्रधान को कहीं तो बैठाना ही था। अगर नया कमरा बनाते तो टेंडर की जरुरत पड़ती पुराने कमरे को ही रेनोवेट किया गया है। उन्होंने बताया कि हरीश मुंजाल को उपरी मंजिल पर कमरा अलॉट कर दिया गया है।