भट्टूकलां/मुकेश: भट्टू मंडी में चोरी की बढ़ती वारदातों व नशे के खिलाफ आज भट्टू मंडी के आम लोग, 24 गांवों के सरपंच व व्यापारी व सामाजिक संस्थाओं के लोग भट्टॅू मंडी के सरपंच प्रतिनिधि आशु सिंगला के नेतृत्व में मंडी में इकट्टठा हुए और 20 अगस्त को प्रस्तावित भट्टू बंद के लिए दुकानदारों से समर्थन मांगा। जानकारी देतेे हुए सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंडी में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। चोर आए दिन व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाकर नकदी पर हाथ साफ कर रहे है। सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि भट्टू मंडी के लोग मंडी में नशे को लेकर भी चिंतित है। हाल के दिनों में देखने को मिल रहा है कि इस क्षेत्र के युवा नशे की चपेट में आ रहे है। पुलिस प्रशासन मौन है। ऐसे में मंडी में रहने वाले लोगों व व्यापारियों के लिए चैन से जीवन व्यतीत करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि भट्टू मंडी में 20 अगस्त को बंद बुलाया गया है इसी की रणनीति पर चर्चा के लिए 6 अगस्त को एक मीटिंग बुलाई गई है। इस मीटिंग में भट्टू बंद की रणनीति तैयार की जाएगी। उन्होंने बताया कि वह प्रशासन को 15 दिन का समय देते है। इस दौरान प्रशासन अगर चोरी की वारदातों व नशे के खिलाफ अभियान चलाता है तो वह बंद नहीं करेंगे लेकिन यदि प्रशासन मौन रहा तो 20 अगस्त को भट्टू बंद किया जाएगा और एक बड़ा प्रदर्शन होगा।