फतेहाबाद: नगर परिषद प्रधान राजेंद्र खिची और उपप्रधान सविता टुटेजा की संयुक्त बैठक करवाने पर सहमति बनाने के लिए आज दिनभर पार्षदों के दोनों पक्षों की बैठक होती रही। तीसरी बार पार्षद चुनी गई ज्योति मेहता दोनों पक्षों में मध्यस्थता कर रही थी। प्रधान राजेंद्र खिची को इस बात पर राजी किया जा रहा है कि वह उपप्रधान के अलग कार्यालय की सहमति दे दें। बताया जा रहा है कि उपप्रधान ने ऊपरी मंजिल पर दफ्तर लेने से इनकार कर दिया है। उल्लेखनीय है कि नगर परिषद प्रधान व उपप्रधान के बीच जारी कुर्सी की जंग को खत्म करवाने के लिए विधायक दुडाराम ने नप प्रधान से मुलाकात की थी। प्रधान से मुलाकात करने के बाद विधायक दुडा राम नप उपप्रधान से भी मिले थे। दोनों से मुलाकात के बाद कयास यही लगाए जा रहे थे कि प्रधान व उपप्रधान के बीच जारी कुर्सी की जंग खत्म हो गई है। वहीं इसी मीटिंग के बाद खबरें निकलकर आई थी कि नप हाऊस की बैठक सोमवार को बुलाई जाएगी और शहर में विकास कार्यों फिर से शुरू करवाएंगे जायेंगे, लेकिन सोमवार को सूचना मिली कि नगर परिषद में हाऊस की कोई मीटिंग नहीं होने जा रही। नप हाऊस की मीटिंग न होने के कारण पीछे आशंका जताई जा रही है कि नप प्रधान राजेंद्र खिची अभी भी नाराज है और इसी कारण सोमवार को होने वाली बैठक नहीं हो पाई। वहीं नप प्रधान अपने निजी कार्यालय मेें अपने गुट के 13 पार्षदों को साथ आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। माना जा रहा है कि यदि दोनों पक्षों में सहमति होती है तो आज शाम को या कल बैठक हो सकती है और यदि सहमति नहीं होती तो 14 अगस्त को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद विधायक फिर से मामले में हस्तक्षेप करेंगे। तब तक यथास्थिति रखी जा सकती है।