जाखल: जाखल में एक पति ने पत्नी और साले की प्रताडऩा से तंग आकर पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं मामले में पति की जेब से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई और रेलवे में टै्रकमैन के पद पर तैनात सोमनाथ की शिकायत पर मृतक की पत्नी नीलम व साले कुलदीप के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दिए बयान में सोमनाथ ने बताया कि उसके भाई टिंकू की शादी तितरम निवासी नीलम के साथ अप्रैल में हुई थी। उसने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद दोनों के मध्य अनबन रहने लगी। अनबन के पीछे एक प्लॉट का विवाद था। आरोप है कि मृतक की पत्नी चाहती थी कि उसका पति टिंकू प्लॉट उसके नाम कर दें, लेकिन मृतक इस बाद के राजी नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों में अनबन रहती थी। सोमनाथ के अनुसार मृतक का साला भी प्लॉट को अपनी बहन के नाम करवाने लिए जीजा टिंकू पर दबाव बनाता था। आरोप है कि मृतक के साले कुलदीप ने प्लॉट अपनी बहन के नाम न करने पर मृतक को दहेज के मुकदमें में फसाने की धमकी दी थी। मृतक के भाई ने बताया कि 15 दिन पहले उसके भाई टिन्कु की पत्नी झगड़ा कर मायके चली गई थी। इस बात को लेकर उसका भाई परेशान था। सोमनाथ ने पुलिस को बताया कि परेशानी चलते उसके भाई टिन्कू ने घर की छत पर लगे पंखे लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई की जेब से एक सुसाईड नोट उसे मिला है, उसे उसने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने सुसाईड नोट को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।