फतेहाबाद। डा वीरेंद्र सिवाच के कांग्रेस में जाने के निर्णय का कई कर्मचारी यूनियनों, ग्राम पंचायतों, सामाजिक संस्थाओं, किसानों एवं व्यापारिक संगठनों ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने डा वीरेंद्र सिवाच का स्वागत करते हुए जोरदार उद्घोष किया। डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह समर्थन उनके लिए ऊर्जा देने वाला व मनोबल बढ़ाने वाला है। जगह जगह खासा पठाना से लेकर फतेहाबाद तक जलपान व् चाय का कार्यक्रम किया व् बधाइयों का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि प्रदेश की सरकार से कर्मचारी ही नहीं प्रदेश का हर वर्ग चाहे वह किसान हो, मजदूर हो, दुकानदार हो, व्यापारी हो, युवा व महिला वर्ग हो, हर कोई परेशान है। सरकार ने इन सभी वर्गों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। इस तानाशाही सरकार में इसके नेता सिर्फ अपनी व अपने चहेतों की तिजोरियाँ भरने में लगे हुए हैं। प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा करते हुए डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि इस समय प्रदेश में जो हालात है, उससे साफ है कि जनता के सामने केवल कांग्रेस एकमात्र ऐसा विकल्प बचा है, जोकि जनता से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। डा वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा-जजपा सत्ता में आई है, तभी से किसानों के खिलाफ भी नीतियों को तेजी से लागू किया जा रहा है। अपने हकों को लेकर किसान सडक़ों पर है। उन्होंने कहा कि ये सरकार न किसानों की, न आम जनता और न ही कार्यकर्ताओं की सरकार है। यह सरकार सिर्फ धनवानों की है। इस अवसर पर भुना के पार्षद रोहताश , सुरेंद्र सिवाच ,राहुल,विवेक,राजेंद्र,नरेश,डॉ राजकुमार,डॉ विनेश,जयप्रकाश,पृथ्वी घुड़ेला ,जगबीर,जोगेंद्र सरपंच,सुभाष जग्गा,राहुल सेतिया,दरिया सिंह,चांदीराम सिवाच,लखन,रामेश्वर मेहता,रोहतास जागड़ा ,लैब एसोसिएशन फतेहाबाद अन्य साथी मौजूद थे।