फतेहाबाद: बीते माह क्षेत्र में बढ़ती चोरी, स्नेचिंग जैसी आपराधिक घटनाओं के विरोध में किए गए बाजार बंद उपरांत जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि अब थानों में ऐसी घटनाओं की शिकायत तुरंत दर्ज होगी। लेकिन हालात ज्यादा सुधरते प्रतीत नहीं हो रहे, चोरी की शिकायत दर्ज करवाने में पीड़ित को पसीने आ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने राजीव काॅलोनी निवासी एक युवक की मोबाइल चोरी की शिकायत यह कहकर दर्ज करने से इंकार कर दिया कि सभी पुलिस कर्मी अभी सीएम साहब की ड्य्टी में व्यस्त हैं। इसलिए अपने स्तर पर कोशिश करके चोर को ढूंड कर हमारे पास ले आओ। इसके बाद पीड़ित युवक ने अपने दोस्तों संग अलग-अलग जगह की सीसी कैमरा फुटेज खंगालते हुए चोर की शिनाख्त की। फिर उसकी फोटो अपने दोस्तों को भेजी। संयोगवश विगत दिन मंगलवार तड़के करीब 4 बजे फोन उठाने वाला चोर अपने एक साथी के साथ शहर के सेंट्रल बैंक वाली गली में किसी दुकान में सेंध लगाने की फिराक में था तो पीड़ित युवक के दोस्त ने वहां से गुजरते हुए उन्हें पहचान लिया। इसके बाद उसने सूचना पीड़ित युवक को दी। पीड़ित युवक अपने आस-पड़ोस के अन्य युवाओं के साथ मौके पर पहुंच चोर को धर दबोचा। इसके बाद जब उससे फोन बारे पूछा गया तो उसने बताया कि वह हेरोईन के नशे का आदि है, नशा लेने के लिए उसने फोन 15 सौ रूपए में रतिया चुंगी क्षेत्र निवासी एक युवक को बेच दिया है। इसके बाद सभी पकड़े गए चोर को लेकर फोन खरीदने वाले के घर पहुंचे और वहां से फोन वापस लिया। चोर बुरी तरह से गंभीर कैमीकल नशा पीड़ित थे। पुलिस के रवैये से क्षुब्ध होकर मोहल्ला वासियों ने पकड़े गए युवकों से सार्वजनिक पार्क व गलियों की सफाई करवाकर उनसे भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की शपथ लेकर नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में छोड़ दिया।
60 हजार कीमत का था फोन, रिपोर्ट लिखने के नाम पर पुलिस कटवाती रही चक्कर
फतेहाबाद: राजीव काॅलोनी निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उनके पड़ोस में जागरण था। भजन मंडली आदि उनके घर तैयार हो रहे थे। इसी का फायदा उठाकर युवक उनकी आड़ में फोन चुरा ले गया। इसके बाद जब वह शिकायत दर्ज करवाने पुलिस के पास गया तो वे कभी उसे साइबर सैल, कभी साइबर थाना तो कभी शहर थाना भेजते रहे। अंत में शहर थाना पुलिस कर्मियों ने तो सीएम ड्यूटी का हवाला देकर यह कह दिया अपने स्तर पर जांच करके तलाशो चोर, मिल जाए तो उसे पकड़ के हमारे पास ले आना। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मातूराम काॅलोनी, नहर काॅलोनी जैसे हर क्षेत्र की फुटेज खंगली और फोन चुराने वाले युवक की फोटो अपने दोस्तों में वायरल कर दी। जिसके चलते अगले दिन फोन चुराने वाला चोर पकड़ा गया।
बंद के बाद शहर में घटी स्नेचिंग, लूटपाट की घटनाएं, चोरी की वारदातों पर नहीं लगा अंकुश
फतेहाबाद: इसी वर्ष की 14 मई को आपराधिक घटनाओं के विरोध में किए गए बाजार बंद के दौरान पुलिस ने जो मुस्तैदी दिखाई थी। उससे शहर में स्नेचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं पर तो काफी हद तक अंकुश लगा। लेकिन शहरी-ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस चोरी की वारदातों में तेजी आई है। चिट्टा जैसे कैमीकल नशा तस्करी पर रोक लगाने में भी पुलिस ज्यादा ठोस कदम नहीं उठा पाई है। जिसके चलते नशा लेने वाले युवक घरों-दुकानों या सार्वजनिक जगहों से छोटी मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं प्रोफेशनल चोरों ने अब शहर की बजाय आसपास के गांवों, भट्टू, रतिया जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है