फतेहाबाद: क्षेत्र की पिछड़ी बस्तियों में पानी पहुंचाने से लेकर चिल्ली झील को विकसित करने जैसे अनगिनत मामलों में अग्रणी होकर योगदान देते रहे पूर्व पार्षद स्व दलीप सिंह बेधड़क की स्मृति में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। समाजसेवा के वर्तमान प्रारूप में ”बेधड़क विचार“ विषय पर आयोजित गोष्ठी में जिप चेयरपर्सन सुमन खिचड़ बतौर मुख्यतिथि पहुंची, जबकि अध्यक्षता सेवा भारती स्कूल संस्थापक विश्वनाथ मुंजाल ने की। कुशल मंच संचालन शिक्षक सीताराम चैहान ने किया। अशोक नगर स्थित सेवा भारती स्कूल प्रांगण में आयोजित विचार गोष्ठी में विभिन्न सामाजिक संगठन पदाधिकारियों व सर्व समुदाय प्रतिनिधियों ने भाग लेते हुए विभिन्न जन समस्याओं व मुद्दों के समाधान पर मंथन किया। सभी अतिथिगणों व वक्ताओं ने स्व दलीप बेधड़क के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धंजली दी।
जिप चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने कहा कि वर्तमान दौर में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां भ्रष्टाचार ने अपनी जड़ें न जमा रखी हों। ऐसे में इस भ्रष्टाचार रूपी दानव को समाज से समाप्त करने के लिए वर्तमान दौर में समाजसेवी में बेधड़क, इर्मानदार छवि का होना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्व दलीप बेधड़क जी ने अपनी आखरी सांस तक यदि किसी चीज को सर्वोपरी रखा तो वह जनसेवा रही।
सेवा निवृत पुलिस कर्मी संघ प्रधान रणधीर डबास, पूर्व पार्षद जसवंत कांगड़ा, एडवोकेट प्रशांत शर्मा, मुकेश प्रजापत, पार्षद चन्द्रभान वधवा, दौलतराम कंबोज व जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह ने भी स्व दलीप सिंह बेधड़क को हर समाज के हकों के लिए जान की बाजी लगा देने वाले इन्सान की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि उनकी पुण्यतिथि पर सभी को समाज के लिए ईमानदार और बेधड़क होने का संकल्प लेना चाहिए। वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ मुंजाल व जगदीश नायक ने बताया कि स्व दलीप सिंह के नाम के आगे बेधड़क परिवार ने नहीं, बल्कि क्षेत्र के सर्वजन समाज ने उनकी बेधड़क छवि को देखते हुए लगाया। आज बेशक वे हमारे बीच में नहीं, मगर उनका सानिध्य पाने वाला हर शख्स स्वयं को बेधड़क मानते हुए समाज के प्रति समर्पण से काम कर रहा है।
इस अवसर पर पार्षद सुभाष नायक, हंसराज योगी, सुलतान नायक, एडवोकेट महेन्द्र नायक, एडवोकेट पवन सेठी, सुरेन्द नायक, विकास गावड़ी, मुकेश भदरेचा, विनोद सिंगीकाट, डूम समाज प्रधान रायसाहब सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।