फतेहाबाद: स्थानीय पुलिस लाइन निवासी वुशू खिलाड़ी अनु रानी ने पानीपत में हुई खेलों इंडिया वुशू वुमैन लीग में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरते हुए गोल्ड मैडल जीता। फतेहाबाद की इस बेटी के राज्य स्तरीय लीग में चैंपियन बनने पर उसके पुलिस लाइन स्थित आवास और ठाकर बस्ती स्थित बोधी धर्मा खेल अकेडमी में हर्षोल्लास का माहौल दिखा। अकेडमी कोच दिनोश भोबिया ने अनु की जीत को पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। हरियाणा वुशू एसोसिएशन द्वारा सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत पानीपत में राज्य स्तरीय वुशू महिला लीग का आयोजन किया। इस लीग में फतेहाबाद की अनु रानी ने 45 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबलों में अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताबी विजय हासिल की। राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने का श्रेय अनु ने परिवार से मिले प्रोत्साहन व कोच दिनेश भोबिया से मिले मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि उसका लक्ष्य अंर्तराष्ट्रीय स्तर का चैंपियन बनकर जिला फतेहाबाद की बेटियों की ताकत दुनिया भर में दिखाना है। वह खुशकिस्मत है जो उसके परिवार ने हमेशा खेल क्षेत्र में उसका हौसला बढ़ाने का काम किया। यदि परिवार हौंसला न देता तो शायद वह आज यह खिताबी गोल्ड मैडल न जीत पाती।