फतेहाबाद: बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत लघु सचिवालय से विधायक दुड़ा राम के आवास तक पैदल मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया तथा विधायक आवास को घेर कर विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसानों ने दुड़ाराम मुर्दाबाद के नारों के साथ आसमान को गुजांयमान कर दिया। विधायक आवास की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए थे। डीएसपी जगदीश काजला, सीआईडी, महिला पुलिस की टुकड़ी, सीआईए के अधिकारी विधायक आवास के बाहर तैनात नजर आए। किसान दुड़ाराम के प्रति असंसदीय भाषा के नारे लगाते भी सुने गए। किसानों का आरोप है कि सरकार ने अभी तक बाढ़ से हुए नुकसान के लिए एक रुपया भी नहीं दिया है। किसान ढाणियों को हुए नुकसान व भट्टू क्षेत्र में सेम से हुए नुकसान की मुआवजा की मांग कर रहे थे। किसानों में विधायक दुड़ाराम के प्रति रोष इसलिए था कि उन्होंने विधानसभा में कहा था कि बाढ़ के बाद किसानों ने रोपाई कर ली है और नुकसान नहीं हुआ है। प्रदर्शन का नेतृत्व हरपाल सिंह, खेती बचाओं संघर्ष समिति के प्रधान जरनैल सिंह मलवाला, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रधान मनदीप नथवान, रामजाट आदि किसान नेता कर रहे थे। जरनैल सिंह मलवाला ने कहा कि हम गंूगी बहरी सरकार को जगाने के लिए विधायक आवास घेर रहे है। पार्षद मोहन लाल नारंग भी किसानों को समर्थन देने पहुंचे। विधायक ने प्रदर्शनकारी किसानों के लिए जलपान की व्यवस्था की थी लेकिन किसानों ने उनका जलपान लेने से इंकार कर दिया। विधायक दुड़ाराम ने बाहर आकर किसान नेताओं से बात की और स्पष्ट किया कि उन्होंने विधानसभा में ऐसी कोई बात नहीं की कि किसानों को नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने तो अभय सिंह से कहा था कि वह बाढ़ प्रभावित किसी गांव में नहीं गए। विधायक ने किसान नेताओं से कहा कि उन्हें 15 दिन का समय दे दो। 15 दिन में सभी किसानों को मुआवजा मिल जाएगा