फतेहाबाद: व्यापार मंडल अनाजमंडी फतेहाबाद के सभी पदाधिकारियों के चुनाव 17 सितंबर 2023 रविवार को होना निश्चित हुआ है। इसको लेकर आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आज पहले दिन सागर ट्रेडिंग कम्पनी के संचालक सिद्धार्थ ढ़ाका ने सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। जानकारी देते हुए रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल राय चौधरी ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन पत्र 2 से 4 सितंबर प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 5 सितंबर की प्रात: 10 से 12 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 6 सितंबर की प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक वापिस लिए जा सकेंगे। वहीं चुनाव चिन्ह 7 सितंबर को जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान 17 सितंबर को सुबह 9 से 4 बजे तक होगा, चुनाव के तुरंत बाद मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल अनाजमंडी के कुल 266 वोट हैं, जिसमें पुरुष वोट 253 व महिला वोट 13 हैं। रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल राय चौधरी ने बताया कि व्यापार मंडल अनाजमंडी के चुनाव प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान, सचिव, सह सचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए होंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन फार्म मै. गोपाल राय-प्रतीक कुमार नई अनाजमंडी दुकान नम्बर 486 से प्राप्त कर सकते हंै। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र भरने के बाद नामांकन पत्र सिरसा रोड स्थित नई अनाजमंडी की दुकान नम्बर 486 में ही जमा करवाने होंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए चुनाव कमेटी गठित की गई है जिसमें रविन्द्र कुमार कालापीला व विजय मैहता को शामिल किया गया है वहीं भारतभूषण गर्ग एडवोकेट को चुनाव सलाहार नियुक्त किया गया है।