फतेहाबाद: रविवार को होने जा रहे व्यापार मंडल अनाजमंडी फतेहाबाद के चुनावों के मद्देनजर आज नामांकन वापिस लेने की तिथि पर तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया। रिटर्निंग ऑफिसर गोपाल राय चौधरी ने बताया कि प्रधान व वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए भरा गया नामांकन महेश मैहता द्वारा वापिस ले लिया गया। इसके अलावा सुभाष चन्द्र ने वरिष्ठ उपप्रधान पद के लिए भरे नामांकन को वापिस ले लिया। उन्होंने बताया कि अब चुनावी मैदान में प्रधान पद के लिए रमेश कुमार (तनेजा), बागराम सरपंच, जगदीश कुमार (भादू) वरिष्ठ उपप्रधान के लिए राम निवास व लव कुमार, सचिव पद के लिए रमेश कुमार नागपाल व सिद्धर्थ ढ़ाका, सहसचिव पद के लिए पवन कुमार, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रवीण कुमार व ज्ञानचंद हैं। उन्होंने बताया कि कल 7 सितंबर को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। जिसका समय प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 17 सितंबर को सुबह 9 से 4 बजे तक होगा, चुनाव के तुरंत बाद मतगणना ोगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल अनाजमंडी के कुल 266 वोट हैं, जिसमें पुरुष वोट 253 व महिला वोट 13 हैं। इस अवसर पर चुनाव सलाहकार भारत भूषण गर्ग एडवोकेट, रविन्द्र कालापीला, विजय मैहता व विजय कक्कड़ मौजूद रहे।