फतेहाबाद: सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा फतेहाबाद के पुराने बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बसें चलाने की मांग जीएम रोडवेज शेर सिंह को मांग पत्र देकर रखी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष विनोद अरोड़ा ने कहा कि फतेहाबाद से सुबह 4 बजे से लेकर 5 बजे तक कोई भी बस दिल्ली के लिए नहीं चलती है। 5 बजे के बाद सिरसा से आने वाली बसो पर फतेहाबाद के यात्रीगण को निर्भर रहना पड़ता है जो की पहले से ही लोड होकर आती है। जिससे कि यात्रीगण को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि सुबह के समय हिसार, रोहतक व दिल्ली के लिए व्यापारी,छात्राओ,विद्यार्थी, कामकाजी लोग बड़ी संख्या मे जाते हैं।नये बस स्टैंड पर सुबह के समय व्यापारी व महिलाओ का जाना जोखिम भरा रहता है।इसी वजह से सुबह के समय प्राइवेट साधनो पर महंगा किराया भरकर यात्री रोहतक, दिल्ली को जाते है।जिससे जहां आमजन को आर्थिक नुकसान झेलना पड रहा है वहीं भारी भरकम नुकसान रोडवेज को भी हो रहा है।इसलिए संस्था ने मांग रखी की पुराने बस स्टैंड से दिल्ली के लिए बसे चलाई जाये।व इसके साथ-साथ संस्था ने रोडवेज से मांग रखी की सुबह & से 6 बजे तक जो भी गाडिय़ां दिल्ली, गुडग़ांव, फरीदाबाद,चंडीगढ़,पटियाला जाती है उनका टाइम टेबल जारी किया जाए ओर उसको पुराने बस स्टैंड में बैनर के तौर पर लगाया जाए और उस पर हेल्पलाइन मोबाइल नंबर सहायता के लिए भी लिखा जाना चाहिए। जिससे कि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।अगर विभाग कहे तो संस्था अपनी तरफ से बैनर लगा सकती है अगर उसे सुबह का टाइम टेबल व हेल्पलाइन नंबर रोडवेज उपलब्ध करवा दे।जहां एक तरफ हरियाणा सरकार आनलाइन टिकटिंग बस सर्विस के दावे कर रही है वहीं फतेहाबाद में सवारीया होते हुए भी सुबह के समय बसें ना चलाना समझ से परे है।उन्होंने जीएम रोडवेज के माध्यम से सरकार से मांग रखी की पुराने बस स्टैंड के अंदर आगे की पुरानी बिल्डिंग,बाहर रिक्शा स्टैंड को गिरा कर पक्का पाथ बना देना चाहिए। ताकी यहां से बसो का आवागमन आसान हो सके ओर जी टी रोड पर भी जाम की स्थिति ना बनी रहे।इससे जहां रोडवेज को लाभ होगा वहीं यात्रीयो को भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।