फतेहाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में घोषित किया गया गवर्नमेंट कॉलेज बरसीन गांव के पास बनेगा। यह जानकारी विधायक दुड़ा राम ने दी। उन्होंने बताया कि बरसीन गांव की पंचायत ने कॉलेज के लिए जमीन देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बरसीन पंचायत ने कॉलेज के लिए बाइपास के पास 8 एकड़ जमीन हायर एजुकेशन विभाग को देने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन इस प्रस्ताव पर आपति लग गई क्योकि बरसीन पंचायत ने इस जमीन में 2 एकड़ जमीन पर स्कूल बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित कर शिक्षा विभाग को सहमति पत्र दे रखा था, इसलिए अब बरसीन पंचायत नए सिरे से 8 की बजाय 6 एकड़ जमीन हायर एजुकेशन विभाग को देने का प्रस्ताव भेजेगी। हायर एजुकेशन विभाग ने सरकारी कॉलेज भवन बनाने के लिए 5 एकड़ भूमि की डिमांड रखी है, जो कि 6 एकड़ के प्रस्ताव से पूरी होती है। कॉलेज के लिए लोकेशन बहुत अच्छी है लेकिन यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित एरिया में आता है। ऐसे में सरकार इस बात को लेकर ऑब्जेक्शन लगा सकती है, अन्यथा तो इससे बेहतर कोई लोकेशन नहीं हो सकती।