फतेहाबाद: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों मजदूरों का पक्का पड़ाव लगातार 28वें दिन जारी है। बाढ़, सेम से प्रभावित इलाके के मुआवजे से लेकर मनरेगा का काम और बिजली बिल व सभी तरह के कर्ज का ब्याज माफ करने सहित तमाम मांगों को लेकर दिन रात का यह पड़ाव लगातार डीसी दफ्तर के सामने पार्क में चल रहा है। धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि कल ही संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा टोहाना में पंचायत मंत्री व विधायक देवेंद्र सिंह बबली के आवास का घेराव किया गया था, लेकिन यह सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि जब टोहाना एसडीएम के माध्यम से पहले ही पंचायत मंत्री को सूचित किया गया था कि 11 सितंबर को पूरे जिले से किसान मजदूर पंचायत मंत्री के दरवाजे पर पहुंच रहे हैं तो भी बताया जाता है कि मंत्री जी चंडीगढ़ चले गए हैं। इतना ही नहीं मौके पर मौजूद पुलिस बल प्रदर्शनकारियों से धक्का मुक्की की। किसान नेता जगदीश फुलां ने बताया कि अब पीडि़त जनता सत्ता में बैठे इन सरमायेदारों के पैरोकारों की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी कड़ी में 18 सितंबर को रतिया के विधायक का घेराव किया जाएगा। इसके बाद 22 सितंबर को डीसी फतेहाबाद के दफ्तर का लघु सचिवालय के भीतर दाखिल होकर घेराबंदी की जाएगी। किसान नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों में फतेहाबाद में कहीं भी बारिश नहीं हुई है।, इसलिए आज पूरा जिला सूखे की चपेट में है। इसके चलते नरमा, धान, सब्जियों, हरे चारे समेत सभी फसलों में भारी नुकसान है और चौपट होने की कगार पर है।