फतेहाबाद: शहर में पिछले कुछ दिनों में फिर से चोरी, स्नेचिंग, लूटपाट जैसी घटनाओं की बढ़ौतरी पर रोष जताते हुए सामाजिक संगठन रतिया चुंगी स्थित एक प्रतिष्ठान पर एकत्रित हुए। यहां सामाजिक संगठनों ने एकमत होकर जिला को अपराधमुक्त बनाए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की रणनीति पर चर्चा की। इसके लिए जल्द ही सभी व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक संगठनों की एक मंथन बैठक बुलाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही शहर को पंजाब से जोडऩे वाले रतिया चुंगी रोड के नवीनीकरण में संबंधित विभागों की आनाकानी पर आंदोलन की रूपरेख भी बनाई गई। बैठक में हांसपुर चैक संघर्ष समिति प्रधान भूप सिंह सिघड़, सेवा निवृत पुलिस कर्मचारी संघ प्रधान रणधीर डबास, स्वर्णकार सभा सचिव सुरेन्द सोनी, सिटी वैलफेयर सोसायटी प्रधान विनोद अरोडा, कंबोज समाज वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ देसराज कंबोज, जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, जनकल्याण मंच सचिव पवन जागलान आदि ने अपने विचार रखे। दूसरी तरफ आज दिन भर जिला मुख्यालय के हर चैक-चैराहे पर पुलिस ने नाकेबंदी करके वाहनों की चैकिंग की।