फतेहाबाद: भूना मोड के पास खुला एक निजी कंपनी का स्मार्ट बाजार अपनी ओपनिंग के पहले ही दिन विवाद में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने स्मार्ट बाजार की ओपनिंग के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जब डांस के कार्यक्रम की शुरूआत हुई तो इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। डांस कार्यक्रम को देखने आए लोगों भूना मोड़ के सड़क पर ही अपने वाहन पार्क कर दिए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जब लोगों का हुजुम सड़क पर जुट गया तो पुलिस को इस जाम की सूचना मिली। पुलिस की गाडिय़ा तुरंत मौका पर पहुंची और आयोजकों से कार्यक्रम के परमिशन के बारे पूछा, लेकिन आयोजक कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने प्रोग्राम को रूकवा दिया और भूना रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया।