फतेहाबाद| अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस का उद्देश्य है कि हम सभी एक-दूसरे के साथ शांति और सहमति के साथ जीने का प्रयास करें और विश्व भर में विश्व शांति की दिशा में चलने का प्रयास करें। विद्यार्थियों ने भगवान बुद्ध को शांति का आदर्श मान मोमबत्तियां जला कर विश्व में चल रहे युद्ध के विराम की कामना की।इसमें विद्यार्थियों ने कविताओं, व गीतों के माध्यम से लोगों को मानवता भलाई और शांति का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से शांति के महत्व को समझा तथा विश्व शांति की कामना की। अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मान विजय निर्मोही ने कहा कि हर धर्म में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है इसलिए समाज में हमें सदैव भाईचारे और शांति को कायम रखने का प्रयास करना चाहिए।