फतेहाबाद: आम जनता को जमीनी स्तर पर परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता और इससे जुड़ी भ्रांतियों, डर और गलतफहमियों के साथ-साथ देश भर के परमाणु विद्युत घरों के सुरक्षित प्रचालन के बारे में एक जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत न्यूक्लियर पावर ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की एटम ऑन व्हील्स नामक वातानुकूलित प्रदर्शनी बस को उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने झंडी दिखाकर फतेहाबाद जिले के अंतर्गत आने वाले गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना के आसपास आने वाले गांवों में जन जागरूकता के लिए रवाना किया। यह चलित प्रदर्शनी के माध्यम से अगले 4 महीनों तक लगभग 240 गांवों के लोगों को जागरूक करेगी। गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना एनपीसीआईएल का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। गोरखपुर प्लांट व अग्रोहा टाउनशिप के 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में एनपीसीआईएल द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि वर्ष 2014-15 से एनपीसीआईएल यह विकास कार्य करवा रही है और अब तक प्लांट व अग्रोहा टाउनशिप के 16 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों में 53 करोड़ 83 लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्य करवाए गए है। उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष में 12 करोड़ रुपये के विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित है, जिनमें से 8 करोड़ रुपये के काम पूरे हो चुके हैं। इस वित्त वर्ष में गांव बैजलपुर में एस्ट्रोट्रफ हॉकी ग्राउंड, अग्रोहा टाउनशिप के साथ लगते गांव में मोबाइल क्लीनिक सुविधा एनपीसीआईएल द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। साबरवास, कुम्हारिया व गोरखपुर में फिरनी रोड का निर्माण, गांवों के स्कूलों में मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को वन टाइम अवार्ड, गांवों के स्कूलों व ग्राम पंचायत में वाटर कूलर तथा सभी स्कूलों में फर्नीचर आईटम उपलब्ध करवाए गए है। कुछ विकास कार्यों पर अभी काम चल रहा है।
इस अवसर पर गोरखपुर हरियाणा अणु विद्युत परियोजना (जीएचवीपी) परियोजना निदेशक आरएस बरवाल, अपर मुख्य अभियंता उमेद यादव, उप महाप्रबंधक पुतन सिंह तोमर व अमृतेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किया एटम ऑन व्हील्स प्रदर्शनी का शुभारंभ
-एनपीसीआईएल ने सामाजिक सरोकार के तहत करवाए 53 करोड़ रुपये के विकास कार्य
Highlights
- -प्रदर्शनी आगामी चार माह में 240 गांवों में लोगों को करेगी परमाणु ऊर्जा की उपयोगिता बारे जागरूक
Leave a comment