फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ की ओर से पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह (एलुमनी मीट) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने समकालीन बैच और महाविद्यालय के विद्यार्थियों व गुरुजनों से मिलकर अपने जीवन के अनुभवों को सांझा करते हुए कॉलेज में बिताए गए समय को याद किया। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों और गुरुजनों के चेहरे पर जो अद्भूत खुशी व आनंद झलका, वह महाविद्यालय के लिए अनमोल पूंजी से कम नहीं था। आज महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने अपने अनुभव के साथ अपने कॉलेज के दिनों को भी मंच पर सांझा किया। पूर्व विद्यार्थियों में पूर्व छात्र संघ के प्रधान प्रदीप कुमार, उप प्रधान अनिल जिंदल, सेक्रेटरी मनीषा रानी मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर वर्तमान में न्यूजीलैंड में अध्यापक के पद पर कार्यरत महाविद्यालय के पूर्व छात्र सुखजीत और बलजीत कौर द्वारा पक्षी संरक्षण अभियान के तहत पक्षियों के लिए घरौंदे महाविद्यालय को भेंट किये गए। पूर्व विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि इस महाविद्यालय का उनके जीवन की प्रगति में बड़ा ही योगदान रहा है। महाविद्यालय के प्रबंधन समिति के उपप्रधान संजीव बत्रा व प्राचार्या डॉ. जनक रानी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और पूर्व विद्यार्थियों से महाविद्यालय की प्रगति संबंधी विषयों पर चर्चा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय की ओर से इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र संघ के प्रभारी सुमन बिश्नोई और सुनीता तलवार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।